Gurugram News Network – गुरुग्राम में प्रदेश का पहला तैरने वाला सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। गांव चंदू-बुढेड़ा के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली आपूर्ति किए जाने के लिए यह प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से एक योजना तैयार की गई है। प्लांट लगाने के लिए एक कंपनी से भी बात की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत यदि यह प्लांट सफल रहता है तो प्रदेश के सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर इसी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जाएगी।
जीएमडीए के अधिकारियों के मुताबिक, चंदू-बुढेड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में वर्तमान में बिजली निगम से बिजली निगम से लाइन लेकर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। कई बार लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण शहर में पेयजल संकट उत्पन्न हो जाता है। इस समस्या का जड़ से समाधान करने के लिए प्लांट में सोलर पैनल के जरिए बिजली आपूर्ति किए जाने की योजना बनाई गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, प्लांट में तैरने वाले सोलर पीवी पावर प्लांट को बनाए जाने की योजना बनाई गई है। इसमें पानी के टैंक में तैरने वाले सोलर पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे। यह कार्य रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत इंस्टॉल किए जाएंगे। इसके लिए कंपनी की तरफ से जीएमडीए के अधिकारियों को एक प्रेजेंटेशन भी दी गई है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों की मानें तो यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो प्रदेश के सभी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में इसी तर्ज पर बिजली आपूर्ति की जाएगी।