Fazilpuriya Firing Case : हथियार सप्लायर सरपंच गिरफ्तार, 20 लाख की इटली-पाक मेड पिस्टल बरामद

पुलिस पूछताछ में बिक्रमजीत ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी आरोपी गगनदीप के माध्यम से कुल 6 हथियार प्राप्त किए थे।

Fazilpuriya Firing Case : गुरुग्राम पुलिस के ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ के तहत बड़ी सफलता मिली है। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में हथियार उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी सरपंच को भटिंडा, पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने ₹20 लाख रुपये अनुमानित कीमत की तीन विदेशी पिस्तौलें और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिक्रमजीत सिंह, निवासी गांव कटोरा, जिला फिरोजपुर (पंजाब) के रूप में हुई है, जो अपने गाँव का सरपंच है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-31 के इंचार्ज, इंस्पेक्टर आनंद कुमार की टीम ने बिक्रमजीत सिंह को 7 नवंबर को गिरफ्तार किया था और तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

पुलिस पूछताछ में बिक्रमजीत ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी आरोपी गगनदीप के माध्यम से कुल 6 हथियार प्राप्त किए थे। इनमें से 3 हथियार उसने वारदात को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों को सप्लाई किए थे, जिनका प्रयोग राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमले में किया गया था। बिक्रमजीत के पास बचे हुए 3 विदेशी पिस्तौलें पुलिस ने रिमांड के दौरान बरामद की हैं। इन बरामद पिस्टलों में दो इटली निर्मित (मार्का बरेटा) और एक पाकिस्तान निर्मित हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है।

SPR रोड पर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर हुई फायरिंग से जुड़ा है। पुलिस ने इससे पहले इस साजिश के मुख्य आरोपी सुनील उर्फ सरधानिया (39 वर्ष, सोनीपत) को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। सुनील वह मास्टरमाइंड है, जिसने फर्जी पासपोर्ट पर दुबई होते हुए मध्य अमेरिका (कोस्टा रिका) से पूरे गिरोह को नियंत्रित किया।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी सुनील ने ही अपने साथियों के माध्यम से हथियार उपलब्ध कराए थे, जिसका इस्तेमाल फाजिलपुरिया पर हमले, रोहित शौकीन की हत्या और प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग जैसी कई वारदातों में किया गया था। सुनील सरधानिया के खिलाफ हत्या, लूट और डकैती सहित हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 24 संगीन मामले दर्ज हैं। वह पहले दो मामलों में आजीवन कारावास और 10 साल की सजा काट रहा था, लेकिन हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भाग गया था।

इस मामले में अब तक बिक्रमजीत सिंह (सरपंच) और सुनील सरधानिया सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें विशाल, हितेश, गौतम उर्फ छोटू, रमनदीप, शुभम, शक्ति पांचाल, रामनिवास उर्फ कालू, प्रदीप और गगनदीप उर्फ जज शामिल हैं। इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गाड़ी और हथियार बरामद किए गए हैं।

आरोपी बिक्रमजीत सिंह को आज 10 नवंबर 2025 को तीन दिन के रिमांड के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों को ट्रैक करके डाउन करने का यह ऑपरेशन “ट्रैकडाउन” लगातार जारी रहेगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!