चेकिंग के बहाने विदेशियों के गहने ले गए फर्जी पुलिसकर्मी
Gurugram News Network – जांच के नाम पर विदेशियों को ठगने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। चेकिंग के बहाने एक विदेशी परिवार के गहने ठगने का मामला सामने आया है। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
रोहिणी दिल्ली निवासी जय पाहवा ने बताया कि वह ओरिलिज कंपनी में फैसिलिटेटर का काम करते हैं। यमन देश से एक परिवार गुरुग्राम में इलाज कराने के लिए आया हुआ है जो दिल्ली में ही रुका हुआ है। 22 जून को यह विदेशी परिवार पारस अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया था। वापस जाते वक्त जब वह सेक्टर-53 थाना क्षेत्र में पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया।
उन्होंने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए उनके बैग की जांच की। जांच के दौरान उन फर्जी पुलिसकर्मियों ने उनके बैग से सोने के कंगन, नेकलेस व सोने की चूड़ियां निकाल ली और फरार हो गए। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।