चेकिंग के दौरान पकड़ी फर्जी नंबर की Toyota Liva
Gurugram News Network- गढ़ी चौक पर तेज रफ़्तार आ रही फर्जी नंबर की Toyota Liva को पुलिस ने पकड़ा है। जांच के दौरान Liva पर Toyota Corolla गाड़ी का नंबर मिला। जांच के दौरान चालक मौके से फरार हो गया। सेक्टर-10 थाना पुलिस ने SPO की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SPO रविंद्र कुमार ने बताया कि वह होमगार्ड मिथुन के साथ राइडर पर तैनात हैं। 16 अक्टूबर को वह गढ़ी चौक पर तैनात थे। इस दौरान पटौदी की तरफ से तेज रफ़्तार Toyota Liva गाडी आई जिसे उन्होंने जांच के लिए रुकवा लिया। पूछताछ पर ड्राइवर ने अपना नाम विनीत बताया, लेकिन वह गाड़ी के पेपर नहीं दिखा सका। इस पर रविंद्र ने गाड़ी नंबर के आधार पर ऑनलाइन जांच की तो नंबर फर्जी पाया गया। जांच के दौरान पता लगा कि जो नंबर Liva गाडी पर लगा है वह Toyota Corolla का है। जांच के दौरान ड्राइवर विनीत मौके से फरार हो गया। इस पर उन्होंने गाड़ी को सेक्टर-10 थाने में देते हुए इसकी एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। सेक्टर-10 थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि गाड़ी चोरी की हो सकती है जिससे किसी वारदात को भी अंजाम दिए जाने की संभावना है। जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।