हॉर्न बजाने पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर पीटा
Gurugram News Network- रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने के लिए एक व्यक्ति को हाॅर्न बजाना भारी पड़ गया। तीन पड़ोसियों ने साथियों संग युवक को न केवल रोड पर दौड़ा कर पीटा बल्कि उसके घर का गेट तोड़ते हुए आरोपी अपने करीब 25 साथियों के साथ पीड़ित के घर में घुस गए। उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि जब पडोसी बचाने के लिए आए तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह से पीटकर मौके से भगा दिया। पालम विहार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पालम विहार एक्सटेंशन निवासी रामचंद्र शर्मा ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात को वह अपनी गाड़ी से किसी कार्य से जा रहे थे। गली नंबर 10 के बाहर सागर, बादल व काकू की गाड़ी बीच रास्ते में खड़ी थी। इस पर उसने हाॅर्न बजाकर उन्हें गाड़ी बीच रास्ते से हटाने के लिए कहा। आरोप है कि इस बात पर तीनों तैश में आ गए और उनसे मारपीट करने लगे। आरोप है कि तीनों ने अपने करीब 25 अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया और उसे दौड़ा कर पीटा।
बचने के लिए वह अपने घर में घुसे तो आरोपियों ने उनके घर का गेट तोड़ दिया। इसके साथ ही अपने साथियों के साथ घर में घुसकर उनके व परिवार के साथ मारपीट की। उनके साथ अश्लीलता करते हुए उनके बच्चों के कपड़े भी फाड़ दिए। आरोप है कि बीच बचाव के लिए उनके पड़ोसी नवल ठाकुर, अशोक झा, रंजन झा, सतेंद्र राजू सोनी, उमेश झा समेत अन्य आए जिन्हें भी आरोपियों व उनके साथियों ने पीटकर मौके से भगा दिया। पालम विहार थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।