Geeta Mahotsav Geeta Mahotasav
शहर

कल पांच घंटे बंद रहेगी बिजली

Gurugram News Network- शहर में चिलचिलाती गर्मी के बीच बिजली निगम अब ट्रांसफार्मर समेत मेन लाइन की मेंटीनेंस का कार्य कर रहा है I इस कार्य के लिए शनिवार सुबह पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी I हालांकि यह बिजली कटौती पूरे शहर में नहीं बल्कि कुछ निश्चित क्षेत्रों के लिए होगी I

 

बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा जारी शेडयूल के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू होने वाला मेंटीनेंस कार्य 11 बजे तक चलेगा I 66 केवी सब स्टेशन महरोली रोड व 11 केवी फीडर प्रेम नगर में मरम्मत कार्य किया जाएगा I इस कार्य के कारण प्रेम नगर, सेक्टर-12ए, राजीव नगर क्षेत्र में पांच घंटे तक बिजली बंद रहेगी I

 

 

11 केवी फीडर सूर्य विहार-2, 66 केवी सब स्टेशन सेक्टर-23ए, में कार्य के कारण पुरानी दिल्ली रोड, पालम विहार मोड से हनुमान चौक के बीच का क्षेत्र प्रभावित रहेगा I इसके अलावा 11 केवी फीडर सहरोल-1 सब स्टेशन पर मरम्मत कार्य के कारण सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी I इसके कारण गांव सरहोल की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker