नूंह में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुआ एनकाउंटर
Gurugram News Network- नूंह में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। सूचना के आधार पर जब पुलिसकर्मी गौकशी करने वालों को पकड़ने गए तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है, जिसे नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना में एक आरोपी ने पुलिस पर चाकू फेंककर मारा था जिसमें चाकू पुलिसकर्मी की कमर पर लगा है।
पुलिस के मुताबिक, अपराध शाखा तावड़ू को KMP के पास धुलावट की पहाड़ी में गौ तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद CIA के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष की अगुवाई में एक टीम गठित कर मौके पर रेड की गई। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें तावड़ू के कलियाकी तावड़ू के रहने वाले सुबीन के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने उसे काबू कर नल्हड़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है। पुलिस ने मौके से गौकशी का सामान भी बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि दो लोगों के गौकशी किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस को यह भी सूचना मिली थी कि सुबीन के साथ-साथ वहीद भी मौके पर मौजूद है जिनके पास अवैध हथियार भी हैं। जैसे ही पुलिस गांव धुलावट की पहाड़ी में मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की तो एक आरोपी ने चाकू फेंक कर मारा जो पुलिसकर्मी की कमर पर लगा। इसके बाद पुलिस ने मौके से सुबीन को काबू कर लिया, लेकिन दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।
उन्होंने बताया कि सुबीन को मेडिकल कॉलेज में भेजने के बाद मौके पर जांच की गई तो पुलिस टीम को मौके से अवैध हथियार सहित दो कुल्हाड़ी, तीन धुरी, एक तराजू बाट सहित अन्य औजार मिले। पुलिस ने मामले में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।