Gurugram News Network – साइबर ठगों का जाल दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब साइबर ठगों ने गुरुग्राम में रहने वाले DIG(RTO) को अपना निशाना बनाया। DIG ने कोरियर कंपनी के कॉल सेंटर में फोन कर मदद मांगी थी। कथित कस्टमर केयर अधिकारी ने DIG को पांच रुपए भेजने के लिए कहा जिसके बाद DIG का बैंक खाता खाली हो गया। साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में केपीएस रघुवंशी ने बताया कि वह DIG(RTO) हैं और सेक्टर-56 के विज्ञान विहार एरिया में रहते हैं। उन्होंने एक कोरियर अपनी सास को लखनऊ भेजा था। इस कोरियर का पता करने के लिए उन्होंने 19 मार्च को कोरियर कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकालकर उनसे बात की। कथित कस्टमर केयर अधिकारी ने उन्हें एक लिंक भेजा जिसके जरिए 5 रुपए की ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा।
आरोप है कि 19 मार्च की शाम को उन्होंने लिंक के जरिए 5 रुपए की पेमेंट कर दी जिसके बाद उनके बैंक खाते से दो बार में करीब एक लाख रुपए निकल गए। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत पर जांच करने के बाद अब मामला दर्ज कर लिया है।