अपराध

कनेक्शन काटने गए बिजली निगम के कर्मचारी को पीटा

Gurugram News Network- बकाया बिल न भरने पर बिजली कनेक्शन काटने जाना कर्मी को भारी पड़ गया I उपभोक्ता ने बिजली निगम कर्मी को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया I उपभोक्ता पर 52 हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है I इसकी सूचना पुलिस को दी गई I आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

मानेसर निवासी मामराज ने बताया कि वह बिजली बोर्ड मानेसर में कार्यरत हैं I 14 जुलाई को जेई तसलीम के निर्देश पर वह डिफाल्टर उपभोक्ताओं के मीटर कनेक्शन काटने के लिए गांव अलीयर गए थे I यहां बिजेंद्र का 52 हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया था जिसके कारण उसका बिजली कनेक्शन काटकर मीटर उतारा जाना था I जब वह कार्रवाई कर रहे थे तो अचानक एक व्यक्ति आया जिसने उन्हें काॅलर से पकड लिया और संजय नामक युवक को बुलवाया I आरोप है कि दोनों ने मिलकर मामराज से मारपीट शुरू कर दी I आसपास एकत्र हुए ग्रामीणों ने उन्हें बचाया I पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker