Dwarka Expressway का अंडरपास मरम्मत के लिए रहेगा बंद, Traffic Police ने एडवाइजरी की जारी
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से दूसरे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।

Gurugram News Network – Dwarka Expressway पर बने अंडरपास में निर्माण कंपनी के द्वारा मरम्मत की जाएगी। मरम्मत करने के लिए अंडरपास के दोनों तरफ 22 से 29 मई तक वाहनों के आवगमन पर रोक रहेगी। ऐसे में वाहन चालकों को दिक्कत न हो,इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को एडवाइजरी जारी करते हुए वैकल्पिक रास्तों से गुजरने की सलाह दी।
एडवाइजरी के अनुसार गुरुवार सुबह 11 बजे से 25 मई शाम पांच बजे तक द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बना अंडरपास सेक्टर-नौ से 102 की और जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चालक अंडरपास का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। उनको दूसरे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।
वहीं 25 मई शाम छह बजे से 29 मई शाम पांच बजे तक सेक्टर-102 से सैक्टर-9 की तरफ अंडरपास में मरम्मत का काम होगा। इस दौरान वाहनों का आवगमन बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से दूसरे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई।











