Gurugram News Network – पालम विहार में 1 महीने में दूसरी बार जिला नगर योजनाकार ने बड़ी कार्रवाई की है। डीटीपी ने या अवैध निर्माणों को सील किया बल्कि दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को भी मौके से हटाया है। एक संपत्ति ऐसी थी जिसे ध्वस्त किए जाने पर आसपास के लोगों को नुकसान होने की संभावना थी, उसे सील किया गया है।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि सीएम विंडो पर शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पालम विहार लाइसेंसी कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया गया था। यह निर्माण कार्य पालम विहार व्यापार केंद्र के पास किया गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। रिहायशी कॉलोनी में अवैध रूप से बनाए गए प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस को भी सील किया गया है। C1 ब्लॉक में बिल्डर प्लान की अवहेलना करते हुए लगाएगा चार अतिरिक्त गेट को भी सील किया गया है।
उन्होंने बताया कि पालम विहार व्यापार केंद्र में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें जूस की दुकान, सब्जी की दुकान पान बीड़ी की दुकान को हटाया गया है। व्यापार केंद्र की तीसरी मंजिल पर बनी 3 दुकानों की इंटरनल दीवार को तोड़कर एक बड़ी दुकान बनाया गया था जिस पर भी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर इन दुकानों को तोड़े जाने की बजाय सील किए जाने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि पालम विहार क्षेत्र में यह अभियान का पहली बार नहीं चलाया गया है बल्कि इससे पहले भी बिल्डर फ्लोर प्लान की अवहेलना कर रहे प्रॉपर्टी मालिकों पर कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण कर बैठे लोगों को सबक सिखाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। इसके साथ ही प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी सील किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।