Gurugram News Network – जिला नगर योजनाकार (DTP) विभाग की अनुमति लिए बिना अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने के मामले में विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने सोहना सदर थाना पुलिस के साथ मिलकर दो गांवों में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। इस दौरान लोगों ने विरोध तो किया, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण लोगों का विरोध न चल सका।
DTP बिनेश कुमार ने बताया कि सीएम विंडो के माध्यम से उन्हें शिकायत मिली थी कि गांव सांचौली और तोलनी में अवैध रूप से दो कॉलोनियां विकसित की जा रही हैं। इस सूचना पर एक टीम को मौके पर भेजा गया और जांच कराई गई। जांच के बाद पुलिस को सूचित करते हुए फोर्स लेकर मौके पर टीम कार्रवाई के लिए भेजी गई। इस दौरान GMDA एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विक्रम यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सोहना पलवल रोड पर स्थित गांव सांचौली में तीन एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी को धराशाही कर दिया गया। यहां 16 डीपीसी तोड़ने के साथ ही पूरे रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।
इसके बाद टीम ने रेलवे लाइन के पास सांचौली में ही बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। यहां 10 एकड़ में कॉलोनी विकसित की जा रही थी जिसमें 17 डीपीसी, 5 स्ट्रक्चर सहित रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के बाद टीम ने गांव तोलनी का रुख कर लिया और एक एकड़ में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को मिट्टी में मिला दिया। इन स्थानों पर कार्रवाई के दौरान लोगों ने एकत्र होकर विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिसबल के कारण लोगों का विरोध नहीं चला। लोगों को यहां दोबारा निर्माण न करने के लिए कहा गया है।