Gurugram News Network – शीशे पर हाथ मारने का विरोध करना कैब ड्राइवर को भारी पड़ गया। सिक्योरिटी गार्ड ने ड्राइवर को पीटकर उसे लहूलुहान कर दिया। इसकी शिकायत उसने पालम विहार थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में रोहतक के रहने वाले जोगिंदर ने कहा कि वह वर्तमान में सुखराली एनक्लेव में रहते हैं और एक कंपनी में बतौर ड्राइवर हैं। 30 नवंबर को वह अपनी कंपनी की गाड़ी पर बुकिंग लेकर महिंद्रा अपार्टमेंट से न्यू पालम विहार के लिए आई। इस पर वह सेक्टर-18 महिंद्रा अपार्टमेंट पहुंचा जहां से एक महिला को उन्होंने कैब में बैठाया और चलने लगे। जब वह कंडोर कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड ट्रैफिक मैनेज कर रहा था। दोपहर को कृष्णा चौक सेक्टर-21 के पास जब सिक्योरिटी गार्ड ने ट्रैफिक रुकने का इशारा किया।
इस दौरान उसकी गाड़ी सबसे आगे थी जिस पर उसने ब्रेक लगा दी। आरोप है कि गाड़ी कुछ आगे होने के कारण गार्ड ने उसकी गाड़ी के शीशे पर जोर से हाथ मारा। जिस पर जोगिंदर ने गाड़ी का शीशा खोलकर गार्ड को टोक दिया। आरोप है कि इस बात से खफा होकर गार्ड पहले उन्हें गाली देने लगा जिसका उन्होंने व गाड़ी में बैठी महिला ने विरोध किया तो वह भड़क गया और गार्ड ने उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह लहूलुहान हो गया। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने उसे सेक्टर-10 सिविल अस्पताल भर्ती कराया जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया। अब पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।