पालम विहार में डीटीपी का एक्शन,अवैध बने 28 फ्लैट सील
सोमवार को डीटीपीई मनीष यादव के आदेश पर एक टीम मौके पर पहुंच गई। मकान नंबर 913 में 16 फ्लैट बनाए गए थे। इनमें चार में लोगों ने रहना शुरू कर दिया था। ऐसे में 12 को सील किया गया। मकान नंबर 1310 में अवैध रूप से निर्मित 16 फ्लैट्स को सील किया।
Gurugram News Network – नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने पालम विहार के सी-दो ब्लॉक के दो मकान में नियमों को उल्लंघन कर अवैध रूप से बने 32 फ्लैट में से 28 फ्लैट को सील कर दिया। इस दौरान किसी तरह का विरोध भी नहीं हुआ। डीटीपीई की तरफ से तहसीलदार को इन फ्लैट्स की रजिस्ट्री नहीं करने के लिए पत्र लिखा जाएगा। बिजली निगम को कनेक्शन नहीं जारी करने को लेकर पत्र लिखा जाएगा।
बता दे कि एक सितंबर को पालम विहार आरडब्ल्यूए ने पालम विहार के सी-दो ब्लॉक में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मकान नंबर 913 और 1310 में अवैध रूप से फ्लैट्स का निर्माण हो रहा है। डीटीपीई कार्यालय से एक टीम ने मौके का निरीक्षण किया तो शिकायत को सही पाया गया।
सोमवार को डीटीपीई मनीष यादव के आदेश पर एक टीम मौके पर पहुंच गई। मकान नंबर 913 में 16 फ्लैट बनाए गए थे। इनमें चार में लोगों ने रहना शुरू कर दिया था। ऐसे में 12 को सील किया गया। मकान नंबर 1310 में अवैध रूप से निर्मित 16 फ्लैट्स को सील किया।
डीटीपीई के मुताबिक इन दोनों मकान मालिकों के खिलाफ पहले से अवैध रूप से फ्लैट्स निर्माण करने का मामला दर्ज है। ऐसे में पुलिस आयुक्त को इनके खिलाफ सील को तोड़कर दोबारा निर्माण करने का मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा जाएगा।