गोल्फ कोर्स रोड पर बने एआईटी चौक पर नहीं लगेगा जाम,ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया ट्रायल
जेनपैक्ट से एआईटी चौक पर आने वाले अन्य वाहन जिनको वापस जेनपैक्ट सिकंदरपुर और दिल्ली की ओर जाने वाले अन्य वाहन एआईटी चौक पर बने गोल चक्कर का प्रयोग करेंगे।
GolfGurugram News Network – गोल्फ कोर्स रोड पर बने एआईटी चौक पर जाम से राहत दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रायल शुरू किया है। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रायल को एक सप्ताह के लिए किया जाएगा। ट्रायल सफल होने पर व्यवस्था को स्थाई तौर पर लागू कर दिया जाएगा। एआईटी चौक पर वाहनों का दबाव होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है।
ट्रैफिक पुलिस ने ट्रायल के दौरान एआईटी चौक पर ट्रैफिक ट्रायल किया जा रहा है। ट्रायल के दौरान जेनपैक्ट चौक से एआईटी चौक चौक होते हुए वजीराबाद जल विहार रेल विहार जज एनक्लेव की तरफ जाने वाले वाहन चालक ईट चौक से सेक्टर 56 मेट्रो स्टेशन की तरफ बने यू टर्न का प्रयोग करके सर्विस लेन का प्रयोग करेंगे।
जेनपैक्ट से एआईटी चौक पर आने वाले अन्य वाहन जिनको वापस जेनपैक्ट सिकंदरपुर और दिल्ली की ओर जाने वाले अन्य वाहन एआईटी चौक पर बने गोल चक्कर का प्रयोग करेंगे। यह प्रयोग एक हफ्ते तक ट्रायल के तौर पर चल कल से चालू किया जा रहा है यदि ट्रायल सफल रहा तो उसको स्थाई तौर पर किया जाएगा।