DTP Action : साउथ सिटी-1 में अवैध गेस्ट हाउस सील, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई
डीटीपी अमित मधोलिया ने स्पष्ट किया है कि रिहायशी सोसाइटियों में नियमों का उल्लंघन कर चल रही किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

DTP Action : गुरुग्राम में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन ने अपनी सख्ती जारी रखते हुए आज साउथ सिटी-1, सेक्टर 40 के क्षेत्र में बड़ा सीलिंग अभियान चलाया। रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे निर्माण और व्यावसायिक उपयोग पर लगाम लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई।
डीटीपी अमित मधोलिया ने बताया कि 12 नवंबर को पुलिस थाना सेक्टर 40 के अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की मौजूदगी में इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई के तहत, साउथ सिटी-1 के सी-ब्लॉक में अनधिकृत रूप से चल रहे एक गेस्ट हाउस को निशाना बनाया गया। लंबे समय से यह गेस्ट हाउस बिना आवश्यक अनुमति और नियमों का उल्लंघन करते हुए संचालित हो रहा था।
प्राधिकरण (संभवतः जीएमडीए/नगर निगम) के अधिकारियों ने पुलिस की सहायता से भवन में अवैध गतिविधियों को बंद कराया और गेस्ट हाउस की बिल्डिंग को आंशिक रूप से सील कर दिया।
डीटीपी अमित मधोलिया ने ने स्पष्ट किया है कि रिहायशी सोसाइटियों में नियमों का उल्लंघन कर चल रही किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से अन्य अवैध संचालकों को भी कड़ा संदेश गया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसी ही सख्ती का सामना करना पड़ेगा।











