DTP Action: फर्रुखनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, करोड़ो की जमीन मुक्त कराई गई
हाजीपुर गांव में हुई, जहां डेढ़ एकड़ में बनी एक और अवैध कॉलोनी को गिराया गया। यहाँ एक निर्माणाधीन मकान और पूरी सड़क प्रणाली को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

DTP Action: फर्रुखनगर के शहरी क्षेत्र में मंगलवार को दो अवैध कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस बल की मदद से चलाए गए इस अभियान में लाखों रुपये की सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया।
पहली कार्रवाई फर्रुखनगर थाना क्षेत्र के करोला गांव में की गई, जहाँ तीन एकड़ में विकसित की जा रही एक अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस कॉलोनी में 30 डीपीसी (कच्चे निर्माण), चार चारदीवारी और पूरी सड़क नेटवर्क को तोड़ दिया गया।
दूसरी कार्रवाई पटली हाजीपुर गांव में हुई, जहां डेढ़ एकड़ में बनी एक और अवैध कॉलोनी को गिराया गया। यहाँ एक निर्माणाधीन मकान और पूरी सड़क प्रणाली को बुलडोजर से ढहा दिया गया।
DTP अमित मधोलिया ने बताया कि ये कॉलोनियां बिना किसी सरकारी मंजूरी के विकसित की जा रही थीं। जिला नगर योजनाकार ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।











