Doctor बना हैवान : Delivery Boy पर चढ़ाई स्कॉर्पियो कार, रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में डॉक्टर गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार (इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर-93) के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने रेवाड़ी के वीरेंद्रा हॉस्पिटल जाकर पीड़ित के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज किया।

Doctor : हयातपुर गांव के पास रास्ते में बाइक खड़ी करने की मामूली रंजिश ने एक हिंसक और जानलेवा रूप ले लिया। आयुर्वेद डॉक्टर ने अपनी स्कॉर्पियो से स्विगी डिलीवरी बॉय को न केवल टक्कर मारी, बल्कि उसे जान से मारने की नीयत से गाड़ी को बार-बार उसके ऊपर चढ़ा दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो भी बरामद कर ली है।
घटना 18 जनवरी की है। पीड़ित टिंकू (43 वर्ष), जो रेवाड़ी के चांदपुर की ढाणी का निवासी है, हयातपुर स्थित स्विगी स्टोर के बाहर अपनी बाइक के साथ खड़ा था। तभी आरोपी डॉक्टर नवीन अपनी स्कॉर्पियो में सायरन बजाते हुए आया। उसने पहले टिंकू की बाइक को टक्कर मारी और उसे जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस को दी गई शिकायत में टिंकू ने बताया कि आरोपी इतने पर ही नहीं रुका। उसने गाड़ी दोबारा स्टार्ट की और जमीन पर गिरे टिंकू के ऊपर चढ़ा दी। गवाहों और पीड़ित के अनुसार, आरोपी ने जानबूझकर 2 से 3 बार गाड़ी को आगे-पीछे किया ताकि टिंकू को अधिकतम चोट पहुँचाई जा सके। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार (इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर-93) के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने रेवाड़ी के वीरेंद्रा हॉस्पिटल जाकर पीड़ित के बयान दर्ज किए और मामला दर्ज किया। सोमवार, 19 जनवरी को पुलिस ने आरोपी नवीन (41 वर्ष) को हयातपुर से काबू कर लिया। आरोपी डॉक्टर नवीन ने BAMS की पढ़ाई की है। वह दौलताबाद के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आयुर्वेद डॉक्टर के पद पर तैनात है।

पूछताछ के दौरान आरोपी डॉक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका घर स्विगी स्टोर के पास भगत सिंह कॉलोनी में है। डिलीवरी बॉय अक्सर अपनी बाइक गली में खड़ी कर देते थे, जिससे उसे अपनी स्कॉर्पियो निकालने में परेशानी होती थी। इसी रंजिश को पालते हुए उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
टिंकू की हालत नाजुक बनी हुई है। सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल से उसे गंभीर स्थिति के चलते रेवाड़ी के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी डॉक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। ।










