अपराध

होटल कमरे से गायब हुई 30 लाख की अंगूठियां

Gurugram News Network- सोहना के होटल वेस्टिन के कमरे से 30 लाख रुपए की दो डायमंड की अंगूठियां चोरी होने का मामला सामने आया है I सोहना थाना पुलिस ने दिल्ली के व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

Urbn plus

दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी बिजनेसमैन मयंक गुप्ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सोहना के होटल वेस्टिन में 14 जून को आए थे I उनकी पत्नी ने अपनी दोनों अंगूठियां उतारकर होटल के कमरे में टेबल पर रखी थी I इसके बाद कई बार होटल स्टाफ भी रूम में आया I शाम को जब उन्होंने पहनने के लिए अंगूठी उठानी चाही तो यहां से अंगूठियां गायब मिली I

 

rishtey ncr

 

इसकी सूचना उन्होंने होटल स्टाफ व मैनेजेंट को दी I इनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker