अपराध

पुरानी रंजिश में पेट में मारा चाकू

Gurugram News Network- पुरानी रंजिश में एक सब्जी विक्रेता के पेट में चाकू मारने का मामला सामने आया है I शिकायत के आधार पर पटौदी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

Urbn plus

मूल रूप से बिहार निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि वह शक्ति पार्क में किराए पर रहते हैं और खांडसा रोड पर सब्जी-फल की रेहड़ी लगाते हैं I उनके पड़ोस में बिहार निवासी सिया शरण दास भी रेहडी लगाता है I इसको लेकर कई बार उनके बीच विवाद हो चुका है I 7 जून को सिया शरण ने गुस्से में आकर उसके पेट पर चाकू से वार कर दिया I

 

rishtey ncr

 

शोर सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया I उसकी हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया I सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची I रणजीत की हालत स्थित होते ही उससे षिकायत लेकर केस दर्ज कर लिया है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker