Dhongi Sadhu : साधु का चोला ओढ़कर मंदिर में घुसा शातिर, चांदी का मुकुट और दानपात्र लेकर फरार
कलियुगी साधु की करतूत: सीसीटीवी में कैद हुई मंदिर की चोरी

Dhongi Sadhu : सीसीटीवी में कैद हुआ ‘साधु चोर
लखनऊ: आस्था पर प्रहार! मोहनलालगंज के प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में साधु के भेष में घुसे चोर ने उड़ाया माता का मुकुट और चढ़ावा
लखनऊ (मोहनलालगंज): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित मुरलीनगर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था को भी गहरा जख्म दिया है। यहाँ के एक प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में साधु का वेश धारण कर आए एक शातिर चोर ने माता की मूर्ति का चांदी का मुकुट और दानपात्र में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

साधु के भेष में आया ‘कलियुगी’ चोर
पूरी घटना 11 जनवरी की की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आरोपी ने खुद को एक साधु के रूप में ढाल रखा था ताकि किसी को उस पर शक न हो। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शातिर चोर बड़ी ही सहजता से मंदिर के गेट को खोलकर भीतर दाखिल होता है। मंदिर में घुसने के बाद उसने देवी मां की प्रतिमा पर लगा कीमती चांदी का मुकुट उतारा और दानपात्र (गुल्लक) को तोड़कर उसमें जमा चढ़ावे की सारी नकदी समेट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो गया।
खुला चोरी का राज
घटना का पता तब चला जब मंदिर के व्यवस्थापक मधुसूदन त्रिवेदी मंदिर पहुंचे। उन्होंने देखा कि माता की प्रतिमा का मुकुट गायब है और दानपात्र टूटा हुआ पड़ा है। मंदिर में हुई इस बड़ी चोरी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई, जिससे स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि पवित्र मंदिर परिसर में इस तरह की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है।
लखनऊ पुलिस का आधिकारिक वर्जन
इस पूरे प्रकरण पर जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई, तो मोहनलालगंज पुलिस ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जांच की जा रही है।
पुलिस का कथन: “मंदिर में चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, जिसमें एक संदिग्ध साधु के वेश में नजर आ रहा है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्र के मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया जाएगा। कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।”
फिलहाल, पुलिस का दावा है कि टीमें गठित कर दी गई हैं, लेकिन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मुरलीनगर के लोग अब बस उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब उनकी आस्था को ठेस पहुँचाने वाला यह शातिर चोर सलाखों के पीछे होगा।












