धनकोट नहर में बोरे के अंदर मिली लाश
धनकोट नहर में झज्जर की तरफ से एक बोरे तैरती हुए दिल्ली की और मिली।बोरे में संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर धनकोट चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बोरे को नहर में बाहर निकाला और बोरे को खोल कर देखा,तो उसमें 30 वर्ष के लगभग उम्र के युवक का शव था।युवक के हाथ-पैर बांधे भी हुए थे।
Gurugram News Network-बोरे में बंद धनकोट नहर में युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया।शव को देखकर लोग काफी सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरे को नहर में बाहर निकाला गया।बोरे में शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे।शव को कई दिन पुराना भी था।पुलिस ने राजेंद्रा पार्क थाने में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को धनकोट नहर में झज्जर की तरफ से एक बोरे तैरती हुए दिल्ली की और मिली।बोरे में संदिग्ध होने पर पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर धनकोट चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने बोरे को नहर में बाहर निकाला और बोरे को खोल कर देखा,तो उसमें 30 वर्ष के लगभग उम्र के युवक का शव था।युवक के हाथ-पैर बांधे भी हुए थे।
थाना प्रभारी बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है।युवक की हत्या करने के बाद हाथ-पैर को बांधकर शव नहर में फैंक दिया।कई दिन पूराना होने के चलते शव फूल भी गया था।पहचान करने के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।