DDA Flats: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, DDA के फ्लैटों की ई-नीलामी होगी शुरू
DDA Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण(DDA) ने राजधानी में रियल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

DDA Flats: दिल्ली विकास प्राधिकरण(DDA) ने राजधानी में रियल एस्टेट को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसे लेकर DDA विभिन्न प्राइवेट रियल एस्टेट कंपनियों के साथ मीटिंग भी करेगा।
इस बैठक में दिल्ली में कई अन्य आवासीय योजना को शुरु करने पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा DDA प्रशासन इस हफ्ते से 177 फ्लैटों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरु करेगा। रक्षाबंधन के इस पर्व के आसपास इन फ्लैटों की ई-नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया जाएगा।

इसके लिए DDA प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। इससे पहले DDA की जुलाई महीने में हुई बैठक में प्रीमियम आवासीय योजना 2025 को शुरु करने का फैसला लिया था। इस आवासीय योजना के मद्देनजर HIG, MIG, LIG श्रेणी के फ्लैटों को ई-नीलामी के जरिए लोगों को खरीदने का मौका मिलेगा।
इन इलाकों में हैं आवास
वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी, पीतमपुरा, जसोला, अशोका पहाड़ी व अन्य स्थानों पर इन श्रेणी के फ्लैटों को लोगों को खरीदने का अवसर मिलेगा। इन फ्लैटों के इच्छुक खरीदार इन श्रेणी के फ्लैटों की ई-नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।










