गुरुग्राम के DCP ट्रैफिक का फेसबुक अकाउंट हैक
Gurugram News Network – गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र सिंह तोमर का फेसबुक अकाउंट रविवार को हैक हो गया । इसकी जानकारी खुद डीसीपी रविन्द्र तोमर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर जानकारी दी । डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र तोमर ने पोस्ट में लिखा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है अगर उनके अकाउंट से मैजेस करके कोई पैसे मांगे तो उसे अनदेखा करें ।
डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र तोमर ने बताया कि उनके पास जब उनके परिचितो के फोन कॉल आने लगे तब उन्हे पता लगा कि उनका अकाउंट हैक हो गया है और उनके नाम से किसी अज्ञात ने फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांगने शुरु कर दिए हैं जिसके बाद डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र तोमर ने तुरंत उस फेक अकाउंट की रिपोर्ट की और साइबर थाने में एक शिकायत भी दी है ।
डीसीपी रविन्द्र सिंह तोमर ने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी का भी सोशल मीडिया अकाउंट हैक होता है तो आप तुरंत साइबर पुलिस थाने में इसकी शिकायत करें ताकि आपके अकाउंट से किसी वारदात को अंजाम ना दे सकें ।