Gurugram News Network

अपराध

ऐप से की पेमेंट हुई पेंडिंग तो सावधान हो जाओ

Gurugram news Network – ऐप से पेमेंट करने के बाद यदि आपकी पेमेंट भी पेंडिंग हो जाती है तो सावधान हो जाओ I  साइबर फ्रॉड करने वाले अब आपकी हर ट्रांसेक्शन पर नजर रख रहे है I पेंडिंग पेमेंट बैंक खाते में रिफंड करने के नाम पर बैंक खाता खाली करने का मामला सामने आया है I खेडकीदौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

पुलिस को दी शिकायत में सीही सिकंदरपुर रोड निवासी बिस्वजीत घोष ने बताया कि उन्होंने 29 मार्च को मानेसर में एक दुकानदार को फोन-पे ऐप के जरिए 5500 रुपए की पेमेंट की थी I पेमेंट दुकानदार के खाते में ट्रांसफर होने की बजाय पेंडिंग चली गई I इसकी उन्होंने ऐप के जरिए शिकायत की थी I इसी दिन शाम को उनके पास कथित फोन-पे एग्जीक्यूटिव का फोन आया जिसने पेमेंट दुकानदार के खाते में ट्रांसफर होने की बात कही I इसके साथ ही उनसे कुछ जानकारी ली I जानकारी लेते ही उनके बैंक खाते से करीब 47 हजार रुपए निकल गए I इसके बाद फोन करने वाले कथित एग्जीक्यूटिव का नंबर भी नहीं मिल रहा I शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने करीब दो महीने तक मामले की जांच की I जांच के उपरांत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker