मृतक समेत चार के खिलाफ अपहरण-रेप के प्रयास का क्रॉस केस
Gurugram News Network- सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है I छात्रा के पिता ने मृतक अनुज समेत 4 के खिलाफ उनकी बेटी का अपहरण व रेप के प्रयास का क्रॉस केस दर्ज कराया है I सेक्टर-10 थाना पुलिस ने मामले को आगामी जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया है I
एक व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया कि 2 अगस्त को उनकी बेटी सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में किसी कार्य से जा रही थी I इस दौरान एक बाइक सवार ने उनकी बेटी का पीछा करना शुरू कर दिया I कुछ दूरी पर सडक किनारे खड़े बाइक सवार के साथियों ने भी उसके साथ छेडछाड की और उसका अपहरण करने का प्रयास किया I इस दौरान छात्रा ने एक घर में घुसकर महिला की मदद से अपनी जान बचाई I
इस बारे में छात्रा ने अपने पिता को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी थी I पिता ने फोन कर अपने परिचित को मौके पर भेजा और आरोपियों की पहचान कराई I इस दौरान सेक्टर-37 में एक जगह भीड़ लगी हुई थी जहां परिचित छात्रा को ले गए और उसने आरोपियों को पहचान लिया I यहां आरोपियों की पहचान अनुज, संजय, राहुल व चंदन के रूप में हुई थी I उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद उनकी बेटी बुरी तरह से सहम गई और वह अपने घर आ गई I अब सदमा कम होने के बाद वह उसे लेकर थाने आए हैं और मामला दर्ज कराया है I
वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले से जुडा है I उसी दिन अनुज की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी I दोनों ही मामले आपस में जुड़े हुए हैं, जिसके कारण मामले को जांच के लिए अपराध शाखा के पास भेज दिया है I