क्या आएगी थर्ड वेव ? कोरोना से मौत का सिलसिला फिर से शुरू
Gurugram News Network – सोमवार को गुरुग्राम में 03 कोरोना के नए केस आए जबकि एक दिन में गुरुग्राम में 05 कोरोना मरीज़ ठीक हुए । आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है | | गुरुग्राम में अब कुल 76 एक्टिव केस रह गए हैं जिनमें से 73 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं जबकि 03 मरीज़ अस्पताल में भर्ती है ।
गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीज़ो की संख्या बढकर 1,80,948 हो गई है जिनमें से कुल 1,79,951 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 921 मरीज़ो की मौत हो चुकी है। सोमवार को गुरुग्राम में 3,657 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 2,947 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 710 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए । सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,327 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है ।
। सोमवार को गुरुग्राम में 9794 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि 5569 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली । गुरुग्राम में अब तक हरियाणा में सबसे ज्यादा 19,61,458 कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है ।