Crime News : महिला से चलते ऑटो में छेड़छाड़, जान बचाने के लिए कूदी, ऑटो चालक फरार

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी बसई चौक से ज्योति पार्क जाने के लिए एक ऑटो कंपनी के एप से ऑटो बुक किया था। ऑटो चालक की हरकतें शुरू से ही संदिग्ध लग रही थीं। कुछ दूर चलने के बाद चालक ने अचानक ऑटो रोककर उनकी पत्नी का हाथ पकड़ लिया।

Crime News : निजी कंपनी में एचआर हेड के पद पर कार्यरत एक महिला के साथ ऑटो चालक द्वारा की गई अभद्रता का मामला सामने आया है। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद महिला को अपनी जान बचाने के लिए चलती ऑटो से कूदना पड़ा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी चालक की पहचान अतुल कुमार के रूप में हुई।

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी बसई चौक से ज्योति पार्क जाने के लिए एक ऑटो कंपनी के एप से ऑटो बुक किया था। ऑटो चालक की हरकतें शुरू से ही संदिग्ध लग रही थीं। कुछ दूर चलने के बाद चालक ने अचानक ऑटो रोककर उनकी पत्नी का हाथ पकड़ लिया।

महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपना हाथ छुड़ाया, जिसके बाद चालक ने उनका लैपटॉप बैग छीन लिया और एक हाथ से ऑटो चलाने लगा। फिरोज गांधी कॉलोनी के पास महिला अपनी सुरक्षा को लेकर इतनी डर गई कि उन्हें चलती ऑटो से कूदना पड़ा। चालक मौके से फरार हो गया, जबकि महिला के हाथ और पैरों में चोटें आईं।

महिला ने तुरंत ऑटो कंपनी के एप में मौजूद पैनिक बटन दबाया, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने खुद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही न्यू कॉलोनी थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया। देर रात महिला के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस को महिला ने बताया कि ऑटो से कूदने के बाद आरोपी चालक ने उनके नंबर पर फोन किया, लेकिन उन्होंने नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप पर भी अभद्र संदेश भेजने शुरू कर दिए।

पुलिस ने बताया कि वे घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी ऑटो चालक की पहचान करने में जुटे हैं। इस घटना ने एक बार फिर यात्रियों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!