Crime News: कई लड़को के साथ था अवैध संबंध, विधवा मां ने विरोध किया तो इश्कबाज बेटी ने कर डाला कांड

Crime News: बिहार के मोतिहारी से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन इससे भी ज्यादा चौकानें वाली बात ये है कि युवती मां की लाश को छोड़ घर के बाहर ताला लगाकर फरार हो गई। पुलिस ने छापेमारी की और युवती को काबू कर लिया। लेकिन जब उसने हत्या की वजह बताई तो पुलिस वालें भी हैरान रह गए। n
क्या है पूरा मामला? (Crime News)
मामला हरसिद्धि के धीवाढ़ार गांव का है। यहां रहने वाली सोनी कुमारी ने अपनी मां मंजू देवी की बेरहमी से हत्या कर दी। सोनी के पिता की मौत हो चुकी थी। वह घर में मां के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि सोनी का कई लड़कों के साथ उसके अवैध संबंध थे। n

कई लड़को के साथ चल रहा था अफेयर
वह एक समय पर दो तीन लड़कों के साथ बातें करती थी। जब मां मंजू देवी को इसकी भनक लगी तो उसने उसे ऐसा करने से रोका। कई बार उसे डांट फटकार भी लगाई। लेकिन सोनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। इसके बाद उसने मां को अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। n ये भी पढ़ें: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ आज, जानें 22 की जगह 11 जनवरी को क्यों मनाई जा रही वर्षगांठ? n
मां को मारकर घर के बाहर लगाया ताला
इसके बाद वह अपनी मां के शव को छोड़ घर के बाहर ताला लगाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसके बाद सोनी कुमारी को गिरफ्तार किया गया। n
पूछताछ में किया ये बड़ा खुलासा
पूछताछ में आरोपी युवती ने बताया कि उसकी मां को उसका लड़कों से बात करना पसंद नहीं था। कई युवकों के साथ मेरा प्रेम प्रसंग था। लेकिन मेरी मां बार-बार मना करती थी। मां को काफी समझाया था कि मेरे बीच में दखल न दे। फिलहाल पुलिस ने सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। n
Crime News
n ये भी पढ़ें: आज 11 जनवरी 2025 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए अपनी राशि का पूरा ब्यौरा










