Scropio में गौ तस्करी करने वाला गिरफ्तार, मोनू मानेसर की टीम पर की थी फायरिंग
Gurugram News Network – गुरुग्राम में मई के अंदर स्कॉर्पियों कार के अंदर गायों को भरकर गौ तस्करी करने वाले एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने 5 महीने बाद गिऱफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आज से 5 महीने पहले गौ तस्करों का पीछा करते हुए तस्करों और गौ रक्षकों और काऊ टास्क फोर्स के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन सभी 5 गौ तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए । आखिरकार गुरुग्राम पुलिस की टीम ने 5 महीने की कडी मेहनत के बाद एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है ।
दरअसल बीती 29 मई की सुबह सुबह गौ रक्षक मोनू मानेसर की टीम को सूचना मिली कि केएमपी एक्सप्रेसवे पर फर्रुखनगर इलाके में एक काले रंग की स्कॉर्पियों के अंदर तीन गायें और एक बछिया भरकर ले जाई जा रही है और उस कार पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है । जिस सूचना पर गौ रक्षकों की टीम ने फर्रुखनगर एरिया में नाकेबंदी की और जैसे की काले रंग की स्कॉर्पियों कार आई तो उन्होनें नाके को तोड़ते हुए गौ रक्षक और काऊ टास्क फोर्स पर फायरिंग करनी शुरु कर दी ।
कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार फर्रुखनगर इलाके में कार को पकड़ लिया गया लेकिन बारिश के चलते कार में सवार पांच गौ तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए । इस पूरे मामले में फर्रुखनगर थाने में आर्म्स एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम और गौ संरक्षण एंव गौ संवर्धन एक्ट के तहत केस दर्ज किय गया ।
आखिरकार 12 अक्टूबर को गुरुग्राम पुलिस की मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम ने इन पांच गौ तस्करों में से आली गांव पलवल निवासी तस्लीम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । आरोपी तस्लीम ने पूछताछ मे बताया कि इसके खिलाफ पहले भी बिलासपुर थाने में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के दो केस और गौ संवर्धन एक्ट का एक केस दर्ज है । गौ तस्कर आरोपी तस्लीम को जिला न्यायालय ने उद्घोषित अपराधी भी घोषित किया हुआ है ।