Gurugram News Network – एक व्यक्ति को युवती द्वारा वीडियो कॉल करने और कपड़े उतारकर आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित को ब्लैकमेल किया और उससे लाखों रुपए ठग लिए। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी। मानेसर साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मानेसर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि 22 अगस्त को उसे एक अंजान नंबर से कॉल आया था। कुछ ही देर बाद उसे उसी नंबर से एक वीडियो कॉल आई जिसमें एक लड़की बात कर रही थी। बात करते हुए लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए और उसे भी कपड़े उतारने के लिए कहा। आरोप है कि वीडियो कॉल करने वाली युवती ने उसकी यह कॉल रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद 29 अगस्त की शाम को उसे एक अंजान नंबर से पांडे नामक व्यक्ति ने कॉल किया और कहा कि वह साइबर ऑफिस से बात कर रहा है। उसकी आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को डिलीट कराना है तो संजय सिंह से बात कर लो। संजय सिंह ने वीडियो डिलीट करने की ऐवज में उससे 91500 रुपए मांगे।
उन्होंने पुलिस को बताया कि बात करने के बाद उसने अपने एक साथी के मोबाइल नंबर से उसे 4600 रुपए भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे एक बैंक खाते की डिटेल दी और उसमें बकाया राशि भेजने के लिए कहा। इसके साथ ही यह भी कहा कि युवती ने उसे दो आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के लिए दी है। आरोप है कि फोन करने वालों ने उससे डरा धमकाकर ब्लैकमेल करके करीब 1 लाख 83 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। इस बारे में उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।