Gurugram News Network

शहर

पहली बारिश में बह गई निगम की ढाई साल में बनी अधूरी सडक

Gurugram News Network- नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों व ठेकेदारों की कारगुजारियां अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगा हैI आलम यह है कि करीब ढाई साल पहले नगर निगम अधिकारियों द्वारा शुरू की गई सडक निर्माण कार्य को अब तक पूरा नहीं किया गया है I गांव खांडसा से गांव सीही के बीच की इस सडक का नगर निगम अधिकारियों ने करीब डेढ किलोमीटर का हिस्सा ठेकेदार से बनवाया था, लेकिन मानसून की पहली बारिश में ही सडक का एक बडा हिस्सा बह गया I पानी की निकासी के लिए सीवर लाइन डाली गई, लेकिन निकासी नहीं हो पाई I ऐसे में यहां बनाए गए मेनहोल के ढक्कन तक गायब हो गए हैं I ऐसे में यदि कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ?


AVL-36 सोसाइटी निवासी अमरेंद्र झा ने बताया कि उनकी सोसाइटी में करीब 900 परिवार रहते हैं I इन परिवारों के सोसाइटी से बाहर निकलकर शहर में जाने के लिए यह एकमात्र रास्ता है I कई बार अधिकारियों से आग्रह के बाद 17 जनवरी 2019 को तत्कालीन लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने सडक निर्माण कार्य का उदघाटन किया था I करीब तीन किलोमीटर लंबी इस रेवेन्यू रोड का कार्य नगर निगम अधिकारी बेहद धीमी गति से कर रहे हैं I

इसके निर्माण में प्रयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मानसून की पहली बारिश में अब तक बनी करीब डेढ किलोमीटर सडक का बड़ा हिस्सा बह गया I सडक पर भरे पानी की निकासी के लिए नगर निगम अधिकारियों ने मेनहोल के ढक्कन तक हटा दिए I


उन्होंने बताया कि सडक निर्माण का कार्य इस कदर हो रहा है कि एक दिन कार्य के बाद दस दिन तक कार्य बंद रहता है I स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम, जीएमडीए के पोर्टल पर शिकायत दी है I शिकायत के बाद एक दिन के लिए काम शुरू कर शिकायत को बंद कर दिया जाता है I सीवर के मेनहोल बंद करने के लिए अधिकारियों ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है I ऐसे में यदि कोई हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी लेने को भी कोई अधिकारी तैयार नहीं हैवहीं, इस बारे में जब नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहूजा से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker