Geeta Mahotsav Geeta Mahotasav
अपराध

विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या

Gurugram News Network- सेक्टर 37 स्थित हेरिटेज बैडमिंटन एकेडमी में सोमवार रात को युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है I सूचना मिलते ही थाना पुलिस समेत अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है I

पुलिस के मुताबिक, हेरिटेज एकेडमी में सोमवार देर शाम कुछ युवक बैडमिंटन प्रैक्टिस के लिए आए हुए थे I इस दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया I विवाद इतना बढ गया कि दो पक्षों में मारपीट होने लगी और एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई I वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए I सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया I

पुलिस के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है I अपराध शाखा की टीम भी मौके पर पहुंची और एकेडमी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है I बताया यह भी जा रहा है कि पूरा विवाद एकेडमी में आई युवती के साथ छेडछाड करने के बाद शुरू हुआ I हालांकि मामले में पुलिस ने देर रात तक कोई पुष्टि नहीं की है I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही वारदात के कारणों का खुलासा होगा I फिलहाल पुलिस एकेडमी संचालक से पूछताछ की मृतक की पहचान करने में जुटी है I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker