Gurugram: एक्शन मोड में निगम की इंजीनियरिंग विंग, पहली बार अधिकारी ऑफिस से बाहर काम के लिए निकले
संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और ड्रेनेज, सीवरेज तथा जीटी की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है।

Gurugram News Network – गुरुग्राम नगर निगम ने मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कमर कस ली है। निगमायुक्त प्रदीप दहिया के सख्त निर्देशों के बाद इंजीनियरिंग विंग पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुकी है। संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और ड्रेनेज, सीवरेज तथा जीटी की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है।
यही नहीं, फील्ड विजिट के दौरान अधिकारी जनप्रतिनिधियों, आरडब्ल्यूए तथा नागरिकों से भी बातचीत कर रहे हैं। संयुक्त आयुक्त, कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता सहित इंजीनियरिंग शाखा की पूरी टीम फील्ड में उतरकर मोर्चा संभाले हुए है। निगम का मुख्य उद्देश्य है कि इस बार मानसून के दौरान शहर वासियों को जलभराव की परेशानी से दो-चार न होना पड़े।

इसी क्रम में इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों ने शुक्रवार को भीमगढ़ खेड़ी, पालम विहार ब्लॉक-सी2, ब्लॉक-डी, अंसल प्लाजा सेक्टर-23, हरिजन चौपाल सिकंदरपुर, ब्रिस्टल चौक, सेक्टर-9्र, सुशांत लोक-3, सेक्टर-49, अकलीमपुर-टीकली रोड सेक्टर-68 और एसडब्ल्यूडी बसई सहित विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। वहां पर चल रहे ड्रेनेज और सीवरेज की सफाई कार्य का जायजा लिया गया और कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।










