Gurugram Corona Update – बुधवार का कोरोना बुलेटिन जारी
Gurugram News Network – बुधवार को गुरुग्राम जिले में कोरोना के 278 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 511 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, जिले में ओमिक्रॉन का कोई नया केस सामने नहीं आया है। जिले में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 113 ही है। हालांकि जिले में ओमिक्रॉन का कोई सक्रिय केस नहीं है। राहत यह भी है कि आज किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
गुरुग्राम में कोरोना के एक्टिव केस बढकर 1,450 एक्टिव केस हो गए हैं। इनमे से 1,422 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 28 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं । गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,80,174 हो गई है जिनमें से कुल 2,77,716 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं । गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 1008 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को गुरुग्राम में 4,562 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 2,997 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,565 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,565 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।