Gurugram News Network – कनहई के एक रेस्टोरेंट में नौकरी के लिए ट्रायल देने आए एक कुक का शव लहूलुहान हालत में क्षेत्र के ट्रैफिक सिगनल के पास मिला है। सूचना मिलते ही सेक्टर-40 थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेस्टोरेंट संचालक की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि उसका गांव कनहई में एक रेस्टोरेंट है। उसे अपने रेस्टोरेंट में एक कारीगर की जरूरत थी, जिसके लिए उसने होटल के बाहर एक बैनर लगाया हुआ था। करीब दस दिन पहले उसके पास अमृत बहादुर नाम का युवक आया, जिसने खुद को दिल्ली के बिजवासन एरिया में रहना बताया। ट्रायल के तौर पर उसने अमृत बहादुर काे अपने रेस्टोरेंट में काम दे दिया। 10 मार्च को अचानक अमृत बहादुर गायब हो गया।
उसके काम पर न आने के कारण उन्हें लगा कि शायद अमृत बहादुर यहां काम नहीं करना चाहता, लेकिन बाद में उन्हें सूचना मिली कि उसका लहूलुहान हालत में शव कनहई ट्रैफिक सिगनल के पास पड़ा है। इस पर वह व पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अमृत बहादुर के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या की गई है। ऐसे में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।