अपराध

कंपनी सुपरवाइजर का अपहरण कर मारपीट

Gurugram News Network – दुकान से सामान ले रहे कंपनी सुपरवाइजर का दो युवकों ने नुकीले हथियार के बल पर अपहरण कर लिया I आरोपी उसे कर्नल पब्लिक स्कूल के पीछे खाली जगह ले गए जहां उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया I वारदात के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए I घायल किसी तरह से सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल पहुंचा I अस्पताल से सूचना मिलते ही सेक्टर-10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल से शिकायत लेकर केस दर्ज किया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I

 

 

सेक्टर-31 तक्षशिला हाइट्स सोसाइटी निवासी मुकुल ने बताया कि वह आर्य लक्ष्मी कंपनी में सुपरवाइजर है I शनिवार रात को ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह अपने दोस्त आकाश की दुकान सरस्वती एनक्लेव पर सामान ले रहा था I इस दौरान निखिल डोनी नामक दो युवक आए I उन्होंने मुकुल की कमर पर एक नुकीला हथियार लगाया और उसे स्कूटी पर बैठा लिया I आरोपी उसे हथियार के बल पर सेक्टर-37 के कर्नल पब्लिक स्कूल के पीछे खाली जगह ले गए I यहां उसके साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया I आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए I

 

 

 

सेक्टर-10 थाना पुलिस का कहना है कि घायल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है I मामले की जांच की जा रही है I प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि वारदात को अंजाम किसी रंजिश में दिया गया है I जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद वारदात का खुलासा हो सकेगा I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker