Gurugram News Network – रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से चल रहे अहाते का सीएम फ्लाइंग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। सीएम फ्लाइंग ने तीन लोगों को मौके से काबू कर उनके खिलाफ आईएमटी थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पटौदी रोड सेक्टर-9 आईएमटी मानेसर के झिंझर बाइट रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से अहाता चल रहा है। इस पर टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। 25 अगस्त की रात को की गई रेड के दौरान जब टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि रेस्टोरेंट में करीब 30 लाेग मौजूद हैं जिन्हें शराब परोसी जा रही है।
इस दौरान मौके पर रेस्टोरेंट संचालक गांव अलीयर निवासी जितेंद्र चौहान, करनाल निवासी पुनीत व मैनेजर फतेहपुर सीकरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला अवतार सिंह मिला। इनसे अहाता चलाने से संबंधित अनुमति मांगी गई, लेकिन यह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाए जिस पर इन तीनों को मौके से काबू किया गया। इनके खिलाफ आईएमटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।