Gurugram News Network – गाड़ी की टेल लाइट तोड़ने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। विरोध करने के दौरान युवक इन पड़ोसियों की वीडियो बना रहा था। गुस्से में आए पड़ोसियों ने युवक की पिटाई कर दी। शोर सुनकर जब कॉलोनी निवासी एकत्र हुए तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राधा रमन रेजिडेंसी सूरत नगर फेज-1 के रहने वाले आकाश सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से मथुरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और यहां पर अपने भाई के साथ रह रहे हैं। 24 अगस्त की रात को वह घर से बाहर निकले और गली के किनारे पर पहुंचे तो देखा कि पड़ोस में रहने वाला रुपेश व उसका भाई निक्की उनकी गाड़ी की टेल लाइट तोड़ रहा है। इस पर उसने वीडियो बनानी शुरू कर दी और लाइट तोड़ने का विरोध किया जिससे गुस्साए दोनों भाइयों ने उन पर हमला कर दिया।
इस पर आकाश ने वीडियो रिकॉर्डिंग बंद कर मोबाइल को अपनी जेब में रख लिया। आरोपियों ने उसे पीटते हुए उसे गाड़ी से खींचकर गेट से बाहर ले गए और लगातार पीटते रहे। इस पर उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर एकत्र हुए कॉलोनी निवासियों को देखकर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।