Gurugram News Network –वीरवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने पानी की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा है। यहां ट्यूबवैल के पानी को फिल्टर कर पाउच्छ के रूप में पैकिंग कर बाजार में बेचा जा रहा था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने यह कार्रवाई ग्राम सचिव, बिजली निगम समेत खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर की है। टीम ने ट्यूबवैल को सील कर दिया है।
सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर गांव अभयपुर में नेतराम पुत्र बुधराम द्वारा अभयपुर डेल फार्म के सामने बनाए गए आरओ प्लांट पर छापा मारा था। टीम को सूचना मिली थी कि नेतराम ने कृषि उपयोग के लिए लगाए गए ट्यूबवैल से पानी का आरओ प्लांट लगाया हुआ है। जिसका पानी वह गोविंद नीर पाउच के नाम से बाजार में बेचता है। इस ने रेड की नेतराम को काबू किया।
नेतराम द्वारा प्रयोग की गई अवैध पॉलीथिन का ग्राम सचिव सोहना द्वारा 25 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। पानी की सप्लाई को सील किया व बिजली विभाग द्वारा एल.एल. -1 भरी गई। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी गुरुग्राम द्वारा गोविन्द नीर पाउच के 4/4 सैम्पल लिए। अधिकारियों ने बताया कि यह आर ओ प्लांट काफी लंबे समय से चलाया जा रहा था।