जीएमडीए रखेगा पूरे शहर के विकास कार्यों पर नजर, सीईओ ने ली बैठक
Gurugram News Network – शहर वासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने एक पहल शुरू की है। जीएमडीए ने सभी विभागों को एक ही छत के नीचे लाकर लोगों को हो रही दिक्कतों को तुरंत प्रभाव से दूर करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। इसको लेकर जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल ने नगर निगम, एचएसवीपी समेत अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके एरिया में लंबित पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर अगली बैठक में उसकी रिपोर्ट सब्मिट करने के निर्देश दिए हैं।
जीएमडीए के सीईओ ने कहा कि लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित करके कार्य करना होगा। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ग्वाल पहाड़ी एरिया में पानी की पाइपलाइन डालने के कार्य को जल्द पूरा करें ताकि नए बूस्टिंग स्टेशन के जरिए इस क्षेत्र में नहरी पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि जो एजेंसी कार्य को पूरा करने में देरी कर रही है, संबंधित विभाग के अधिकारी इस कार्य को अपने स्तर पर पूरा कराते हुए इस पर आने वाले खर्च को एजेंसी पर डाल दें। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से गांव सरहोल में पानी के लंबित कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
सीईओ ने शहर के 28 बूस्टिंग स्टेशन को अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सेक्टर-42 की सीवर के पानी की निकासी की समस्या का समाधान करने के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, क्षेत्र में कार्यों के बीच आ रहे बिजली के पोल को हटाने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा शहर की सड़कों के मालिकाना हक के साथ साइन बोर्ड लगाने के कार्य को तुरंत प्रभाव से शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होने शहर में स्वच्छता की तरफ ध्यान देने के लिए नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर एरिया में पब्लिक टॉयलेट लगाने के निर्देश दिए हैं। यह टॉयलेट उन एरिया में लगाए जाएंगे जहां लोगों का आवागमन सबसे अधिक रहता है। सेक्टर-68 से 80 के बीच स्ट्रीट लाइट लगाने के एचएसवीपी को निर्देश दिए गए हैं। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम, मानेसर, एचएसवीपी, डीएचबीवीएन, एचएसआईआईडीसी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।