Gurugram News Network – सेक्टर-46 की जल विहार कॉलोनी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक फर्जी डॉक्टर को दबोचा है। यह कार्रवाई टीम ने सूचना के आधार पर की है। आरोपी डॉक्टर द्वारा महिला को क्लीनिक में ही भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। सेक्टर -50 पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मेडिकल ऑफिसर डॉ शालू ने बताया कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि जल विहार में महेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा एम के क्लीनिक बनाया हुआ है। यहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है। टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि क्लीनिक में एक महिला को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
इस पर टीम ने जब महेंद्र कुमार से डॉक्टर की डिग्री मांगी तो उसने बिहार की मल्टी परपज हेल्थ वकर्स एसोसिएशन का सर्टिफिकेट पेश किया और आरएमपी सर्टिफिकेट पेश किया। जांच के दौरान टीम ने पाया कि उसके द्वारा कई एलोपेथी दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है व बायोमेडिकल वेस्ट के नियमों की अवहेलना की जा रही है। इस पर सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।