Gurugram News Network – हत्या, लूट, हत्या का प्रयास व पशु चोरी करने के 13 मामलों में वांछित चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को स्पेशल टास्क फोर्स गुरुग्राम की टीम ने शामली से काबू कर लिया है। आरोपी को STF ने झज्जर पुलिस के हवाले कर दिया है।
STF इंचार्ज अनिल छिल्लर के मुताबिक, सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर शामली भेजी गई थी। इस टीम ने रेड के दौरान हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व पशु चोरी की वारदात में शामिल शामली के रहने वाले नबिया को उसके घर से काबू कर लिया। उसके खिलाफ फर्रुखनगर, पटौदी, दिल्ली समेत आसपास के एरिया में 13 मामले दर्ज हैं।
आरोपी ने 2021 में दिल्ली के छावला में अपने साथियों के साथ डकैती डाली थी। इसके साथ ही पुलिस के साथ उसने पुलिस पर हमला भी किया था। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को झज्जर पुलिस के हवाले कर दिया है।