Gurugram News Network – यदि आप भी पैदल जा रहे हो और कोई व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बताकर आपको सुरक्षा के बना पर गहने उतारने के लिए कहे तो सावधान हो जाओ। यह पुलिसकर्मी नहीं बल्कि शातिर ठग हैं जो महिलाओं को सुरक्षा के नाम पर झांसे में लेते हैं और उनके गहने लेकर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सदर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-48 की रहने वाली रीता शर्मा ने कहा कि वह रोजाना की तरह 15 मार्च को गायत्री मंदिर गई थी। वापस घर लौटते वक्त उन्हें बाइक सवार दो कथित पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और उन्हें अपना आईडी कार्ड दिखाते हुए कहा कि क्षेत्र में कई आपराधिक वारदातें हो रही हैं। ऐसे में सुरक्षित रहने के लिए हाथ में पहने सोने के कंगन उतार दो और इन्हें छिपाकर घर ले जाओ।
इस दौरान आरोपियों ने बहाने से उनके सोने के कंगन उतरवा दिए और इन्हें कागज में लपेटकर चुन्नी में बांध दिया। जैसे ही उन्होंने चुन्नी को खोल कर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चुन्नी में नकली कंगन थे। इस बारे में उन्होंने सदर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।