Gurugram News Network – शहर में जगह – जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। वहीं, सेनेटरी इंस्पेक्टर शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा कर रहे हैं। इन दावों को जांचने के लिए ही नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर ने औचक निरीक्षण किया। कटारिया चौक पर पहुंचे जॉइंट कमिश्नर ने यहां सेनेटरी इंस्पेक्टर को बुलवा लिया और उन्हें सफाई से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
शहर का निरीक्षण कर रहे जॉइंट कमिश्नर प्रदीप कुमार ने अतुल कटारिया चौक एम्युनेशन डिपो के पास जीवीपी पॉइंट देखा तो संबन्धित सीनियर सेनेटरी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार हरीश शर्मा को आदेश देकर तुरंत सफाई कराई गई। उन्होंने निगम के अधिकारियों को इसकी निगरानी के निर्देश दिए। जॉइंट कमिश्नर ने सेनेटरी इंस्पेक्टरों को शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए कई अहम बिंदुओं पर फोकस करने के बारे में निर्देश दिए।
जॉइंट कमिश्नर ने शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने, कचरा सेग्रीगेशन करने व कचरा प्वाइंटों को समाप्त करने सहित कई प्वाइंटों पर निर्देश दिए है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से कहा कि सफाई वाले स्थलों पर कूड़ा फेंककर गंदगी न करें। नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन की एचएमएस की टीम ने आसपास के लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया और सड़क किनारे कचरा न डालने की अपील की।