हुंडई क्रेटा को टक्कर देने आई Citroen Basalt कार, जानें कीमत और फीचर्स


कार निर्माता कंपनी Citroen ने पिछले साल अपनी पहली कूपे कार Basalt लॉन्च की थी. उस समय इस कार की कीमत 7.99 लाख रुपये थी लेकिन अब इसकी कीमत में 2% का इजाफा हुआ है. यह एक फीचर लोडेड कार है. अगर आप भी Basalt खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं इसके वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है. Citroen Basalt का सीधा मुकाबला Tata Curvv से है. आपको बता दें कि Citroen ने पिछले साल (दिसंबर 2024) कीमत बढ़ाने की घोषणा की थी. कीमत बढ़ाने के पीछे की वजह इनपुट कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी बताई जा रही है. n किस वेरिएंट की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है Citroen Basalt के You वेरिएंट की कीमत में 26,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में 1.51 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, Turbo Petrol MAX की कीमत में 17,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल प्लस मैनुअल और ऑटोमैटिक की कीमतों में 28,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके मिड वेरिएंट 1.2 लीटर NA प्लस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सिट्रोएन बेसाल्ट वेरिएंट की कीमत अब 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 14 लाख रुपये है। n 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग सिट्रोएन बेसाल्ट को इंडिया NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है। बेसाल्ट ने एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी (AOP) के लिए 32 में से 26.19 और चाइल्ड सेफ्टी (COP) के लिए 49 में से 35.90 स्कोर किया है। सेफ्टी के लिए इसमें कई अच्छे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ESC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। n इंजन और पावर परफॉरमेंस के लिए, Citroen Basalt में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही, टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले प्लस और मैक्स वेरिएंट को भी टेस्टिंग में शामिल किया गया, जो 110hp की पावर देते हैं। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!