Chintels society का निर्माण दो फेज में होगा, DTP से निर्माण करने की मिली मंजूरी
अगले सप्ताह से असुरक्षित घोषित टावर को तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फ्लैट का विकल्प चुनने वाले करीब 150 फ्लैट मालिकों को किराया देने की प्रक्रिया भी इस महीने से शुरू होने की उम्मीद जगी है।
Gurugram News Network – Chintels paradisco society के निर्माण को दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में डी, ई, एफ, जी, एच और जे टावर का निर्माण होगा। दूसरे चरण में ए, बी और सी टावर का निर्माण किया जाएगा। Director Town planning Deparrtment ने Chintels india Limited के इस विभाजन प्लान को मंजूरी प्रदान कर दी है। अगले सप्ताह से असुरक्षित घोषित टावर को तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फ्लैट का विकल्प चुनने वाले करीब 150 फ्लैट मालिकों को किराया देने की प्रक्रिया भी इस महीने से शुरू होने की उम्मीद जगी है।
बता दे कि 10 फरवरी, 2022 को चिंटल इंडिया लिमिटेड के डी टावर के छह फ्लैट्स के ड्राइंग रूम की छत गिर गई थी। इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने इस सोसाइटी के सभी नौ टावर की सरंचनात्मक जांच करवाने का फैसला लिया था। इसको लेकर अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन हुआ था।
सभी टावर की जांच आईआईटी, दिल्ली ने की थी। आईआईटी ने डी, ई, एफ, जी, एच और जे टावर को असुरक्षित घोषित किया था, जबकि ए, बी और सी को फिलहाल रहने लायक बताते हुए हर साल सरंचनात्मक जांच की सिफारिश की थी।
एक साल बीतने के बाद बिल्डर ने इन तीनों टावर की दोबारा जांच केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई), रुड़की से करवाई, जिसमें इन तीनों टावर को रहने के लिहाज से असुरक्षित बताया है।
रिपोर्ट को बिल्डर ने गठित कमेटी को सौंप दिया है। इस सिलसिले में फैसला लेने को लेकर गुरुवार को जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के गुरुग्राम में होने के कारण यह स्थगित हो गई। अब यह बैठक आठ जनवरी को होगी।
चिंटल इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष जेएन यादव ने बताया कि ग्रैप के कारण छह टावर को तोड़ने का काम शुरू नहीं कर पा रहे थे। अगले सप्ताह से इन्हें तोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा। टावर के निर्माण को लेकर कंपनियों से वार्ता की जा रही है। सलाहकार को नियुक्त किया जा चुका है।