Gurugram News Network – चेक बाउंसिंग के मामले में अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ निगलने से पहले आरोपी ने रीडर को सुसाइड नोट भी दिया। घटना के बाद अदालत में हड़कंप मच गया। यहां मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, विजेंद्र कुमार बुधवार को जेएमआईसी प्रदीप कुमार की अदालत में चेक बाउंसिंग के केस में पेशी पर आया था। बताया जा रहा है कि यहां पेशी के दौरान उसने रीडर को सुसाइड नोट दिया और जहरीला पदार्थ निगल लिया। जहरीला पदार्थ निगलते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल भेजते हुए पुलिस को सूचना दी गई।
बताया जा रहा है कि उस पर करीब 27 लाख रुपए चेक बाउंसिंग का केस चल रहा है जिसके कारण वह तनाव में था। शिवाजी नगर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सुसाइड नोट को कब्जे में लिया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।