Gurugram News Network – गौ रक्षक मोनू मानेसर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस बार आरोपियों ने उन्हें वीडियो कॉल कर यह धमकी दी है। 3 दिन में दूसरी बार आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मानेसर के रहने वाले मोनू मानेसर ने बताया कि वह बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं और उन्हें गौ रक्षक प्रमुख का दायित्व दिया गया है। 31 जनवरी को वह अपने कार्यालय ढाणा राधा कृष्ण पर मौजूद थे। इस दौरान उन्हें अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें चाकू दिखाएं और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उन्हें कहीं भी छिपे रहने पर भी हत्या किए जाने का डर दिखाया। इस पर उन्होंने आईएमटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया हैं।
पिछले 3 दिनों में यह दूसरा मामला है जब मोनू मानेसर को गौ तस्करों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई हो। इससे पहले उन्हें व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई थी जिस पर भी आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। मामले में अभी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई की उससे पहले ही दूसरी बार इन गौ तस्करों द्वारा वीडियो कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई है।