अपराध

कोविड काल में अस्पताल के साथ ठगी

Gurugram News Network – कोविड काल में ऑक्सीमीटर व ऑक्सीजन फ्लो मीटर बेचने के नाम पर एक व्यक्ति ने अस्पताल प्रबंधन को ही चूना लगा दिया I व्यक्ति ने अस्पताल प्रबंधन से बैंक खाते में करीब ढाई लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए और ऑक्सीमीटर ही नहीं भेजा I सेक्टर-10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

मॉडल टाउन दिल्ली निवासी डॉ करण विभानी ने बताया कि उन्होंने डॉ ललित शर्मा के साथ हिमगिरी चौक पर वैदिक अस्पताल बनाया हुआ है I शिकायत में उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने ऑक्सीमीटर इन इंडिया के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है I इसमें शिव एंटरप्राइजेज ने ऑक्सीमीटर व ऑक्सीजन फ्लो मीटर की फोटो भेजते हुए रेट भेज दिया I सौदा तय करके उन्होंने शिव एंटरप्राइजेज  द्वारा बताए गए बैंक खाते में 29 अप्रैल को 52640 रुपए ट्रांसफर कर दिए I

सामान भेजने के लिए उसने एक दिन का समय मांगते हुए आशापुरा एंटरप्राइजेज के गुजरात ब्रांच का नंबर व बैंक खाता नंबर दे दिया I शिव  एंटरप्राइजेज  के कहने पर उन्होंने 1.17 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए और दो दिन में दिल्ली तक ऑर्डर पहुंचने की बात कही I 8 मई को बताया 70 हजार रुपए देते हुए उन्होंने ऑक्सीमीटर देने की शिव  एंटरप्राइजेज  से मांग की तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया I इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker